आजमगढ़, अगस्त 16 -- आजमगढ़। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत जहानागंज में नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने 24 करोड़ रुपये की 64 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें सड़कों का निर्माण और सुधार, नालियों का निर्माण, पेयजल आपूर्ति योजनाएं, झील और तालाब संरक्षण परियोजनाएं एवं मुख्यमंत्री नगर सृजन और वैश्विक नगरोदय योजनाएं शामिल हैं। उन्हेंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य विकास को गांव, कस्बे और शहर के हर हिस्से तक पहुंचाना है। ये परियोजनाएं क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...