मऊ, जनवरी 28 -- मऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अपने मऊ प्रवास के दौरान मंगलवार को बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत लगाए गए विभिन्न शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बिंदटोलिया, सुग्गीचौरा, गजियापुर, डुमरी एवं मरयादपुर सहित विभिन्न स्थानों पर लगे शिविरों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अन्य विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए भी संयुक्त शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। कटान से प्रभावित परिवारों को आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया। इस अवसर पर चीफ इंजीनियर राम बाबू के साथ अन्य संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...