लखनऊ, अक्टूबर 28 -- एक नवंबर से लखनऊ और नोएडा में लागू हो रही बिजली वितरण की वर्टिकल व्यवस्था के लिए बनाई जा रही हेल्प डेस्क पर राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने सवाल उठाए हैं। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने आंकड़ा जारी कर दावा किया है कि 30 सितंबर तक ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने 7,585 शिकायतें बिजली कंपनियों को भेजी थीं। 4 अक्तूबर तक इनमें से केवल 3406 शिकायतें ही निपटीं जबकि 4179 अभी भी लंबित हैं। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि अगर ऊर्जा मंत्री द्वारा भेजी गई शिकायतों के निपटारे का यह हाल है कि 55% अब भी लंबित हैं तो हेल्पडेस्क से क्या ही होगा? उन्होंने कहा कि अब तक जहां-जहां वर्टिकल व्यवस्था लागू हुई है, वहां इससे आम जनता से लेकर जनप्रतिनिधि तक असंतुष्ट हैं। बावजूद इसके बिना उचित समीक्षा के इस व्यवस्था...