प्रयागराज, अप्रैल 11 -- महाकुम्भ के सफल आयोजन में बिजली विभाग ने मुख्य भूमिका निभाई। लखनऊ में आयोजित रियल हीरोज ऑफ महाकुम्भ कार्यक्रम के तहत ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने महाकुम्भ 2025 में निर्बाध एवं दुर्घटनारहित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने पर कर्मवीरों को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। प्रयागराज से अवर अभियंता और उनके सहयोगियों को यह सम्मान मिला। इससे पूर्व वाराणसी में सभी बिजली विभाग के अफसरों को सम्मानित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...