सिद्धार्थ, जुलाई 29 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। पिछले दिनों प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा अधिकारियों के बीच बनिया वर्ग के बारे में जो अमर्यादित टिप्पणी की गई है वह निंदनीय है। मंत्री को माफी मांगनी चाहिए। राज्यपाल को चाहिए कि उन्हें तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त करें। ये बातें सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे वैश्य समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर कहा। वह हाथों में तख्तियां लिए हुए थे। उनका कहना था कि ऊर्जा ने अधिकारियों के बीच कहा कि बनिया की दुकान नहीं चला रहे कि पैसा दिया और सामान नहीं मिलेगा। मंत्री का यह बयान अमर्यादित है। इससे व्यापारी समाज खास कर बनियों को कष्ट पहुंचा है। मंत्री ने बनियों को बेइमान करार दिया है इसकी हम सब निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री यह भूल गए प्रदेश में जो सरकार चल रही है वह बनियों की ही देन है। बनिया वर...