गुड़गांव, फरवरी 13 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने सेक्टर-107 स्थित 220/33केवीए क्षमता के बिजली घर में आग लगने के मामले में रिपोर्ट नहीं देने पर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (एचवीपीएन) के मुख्य अभियंता अनिल यादव को निलंबित कर दिया है। दो दिन पहले अनिल यादव को पदोन्नत करके उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) का निदेशक नियुक्त किया था। आरोप है कि मुख्य अभियंता ने बिजली घर में आग लगने की सूचना एचवीपीएन की प्रबंध निदेशक आशिमा बराड़ तक भी नहीं पहुंचाई थी। नौ जनवरी को सेक्टर-107 के बिजली घर में आग लग गई थी। इससे 20 सोसाइटियों और दो शॉपिंग मॉल की बिजली सप्लाई ठप हो गई थी। डीएचबीवीएन ने तीन सोसाइटियों की बिजली तो उसी दिन बहाल कर दी थी, लेकिन 17 सोसाइटियों और दो शॉपिंग मॉल की बिजली सप्लाई को बहाल होने...