वाराणसी, मई 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्कॉम के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल डिस्कॉम मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेताओं ने ऊर्जा मंत्री डॉ एके शर्मा और पावर कारपोरेशन के चेयरमैन पर झूठे आंकड़े प्रस्तुत करके सरकार को गुमराह करने का आरोप लगाया। नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ऊर्जा मंत्री को हटाने और चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग की। सभा के दौरान ई. आईपी सिंह ने कहा कि मार्च 2023 में वर्तमान ऊर्जा मंत्री की ओर से बिजलिकर्मियों के साथ हुए समझौते से मुकरने के कारण बिजली कर्मचारियों के साथ आमजनमानस में भी अविश्वास है। ई. मायाशंकर तिवारी ने कहा कि प्रबंधन ...