गोरखपुर, फरवरी 24 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने मोहद्दीपुर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय के प्रांगण में 89वें दिन सोमवार को भी विरोध सभा की। समिति के पदाधिकारियों ने विधान परिषद में ऊर्जा मंत्री के बिजली के निजीकरण के पक्ष में दिए गए बयान पर नाराजगी जताई। कहा कि इससे बिजली व्यवस्था सुधार ने लगे बिजली कर्मियों में भारी आक्रोश है। इस दौरान संघर्ष समिति के पदाधिकारी इस्माइल खान, पुष्पेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार गुप्त, जीवेश नन्दन, राघवेन्द्र साहू, प्रभुनाथ प्रसाद, संगमलाल मौर्य, ब्रजेश त्रिपाठी, प्रवीण कुमार, राकेश चौरसिया राजकुमार सागर, संदीप श्रीवास्तव, विजय बहादुर सिंह, पीके श्रीवास्तव सतेंद्र मौर्य, रामशरन, पवन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...