मऊ, जून 29 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के कटघराशंकर स्थित विद्युत उपकेंद्र रौजा पर शनिवार को विद्युत विभाग द्वारा संभव जनसुनवाई कैंप का आयोजन किया गया। इसमें ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निजी सचिव प्रदीप कुमार यादव एवं समीक्षा अधिकारी किसलय श्रीवास्तव ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 60 शिकायतें आई। अधिकारियों ने 34 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया। शेष मामलों को जल्द से जल्द निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। आयोजन के सम्बन्ध में एसडीओ मधुबन राजकुमार यादव ने बताया कि यह कैंप उत्तर प्रदेश सरकार की जनसुनवाई समाधान का एक हिस्सा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य जनता की विद्युत सम्बंधित समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना है। इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल जनता की समस्याएं हल होती हैं, बल्क...