मऊ, मार्च 29 -- मुहम्मदाबाद गोहना। तहसील सभागार में बिजली विभाग की ओर से शुक्रवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में उपस्थित ऊर्जा मंत्री के ओएसडी आरसी शर्मा ने 45 विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी। इसमें से 40 विद्युत उपभोक्ताओं के मामले का निस्तारण किया गया। इस दौरान राजस्व के रूप में 289000 रुपये जमा कराए। अधिशासी अभियंता घनेंद्र सिंह, एसडीओ विद्युत नीरज कुमार, अवर अभियंता अरविंद कुशवाहा को निर्देश दिया कि विद्युत से संबंधित जो भी मामले हैं उसका निस्तारण तत्काल कराएं। जिस गांव में बिजली की ज्यादा समस्या है वहां 31 मार्च तक विशेष शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान करें। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया कि आप लोग विद्युत कनेक्शन लेकर ही इसका उपयोग करें। समय पर विद्युत बिलों का भुगतान करें। इस शिविर में ओएसडी के निजी सच...