लखनऊ, जुलाई 22 -- पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण का विरोध करने वाले बिजली कर्मचारियों व अभियंताओं का उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाकर बिजली कर्मचारियों ने पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया। राजधानी लखनऊ में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के सरकारी आवास के बाहर भी कर्मचारी तकरीबन चार घंटे तक डटे रहे। बड़ी तादाद में पुलिस बल की मौजूदगी में भी कर्मचारी उनके आवास के बाहर विरोध जताते रहे। शाम को कैबिनेट की बैठक में जाने के लिए मंत्री को निकालने के लिए पुलिस को रस्सा लगाकर उनके काफिले के रास्ता बनाना पड़ा। निजीकरण और कर्मचारियों का उत्पीड़न किए जाने के विरोध में मंगलवार को बिजली कर्मचारी ऊर्जा मंत्री के आवास के बाहर जुट गए। वे मंत्री से मुलाकात करके इन मसलों पर बातचीत की मांग करने लगे। जब ऊर्जा मंत्री ने मिलने से इनकार कर दिया...