संवाददाता, अगस्त 25 -- यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बिजली विभाग की व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार जूझते नजर आ रहे हैं। हाल में अपने विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के रुख को लेकर उनका दर्द बार-बार छलक जाता था। विभागीय बैठकों में वह कई बार अधिकारियों को सख्त हिदायतें देते भी नजर आए। उनकी इस सख्ती और सक्रियता का अब असर दिखने लगा है। विभाग में ताबड़तोड़ ऐक्शन हो रहे हैं। अभी 20 अगस्त को जहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनकी अध्यक्षता में हो रही मीटिंग के दौरान किसी बाहरी व्यक्ति से बात करने पर बस्ती के अधिशासी अभियंता रामनरेश को सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं अब गोरखपुर में बिजली चोरी के एक मामले में विद्युत वितरण खण्ड कैम्पियरगंज के एक्सईएन, एसडीओ और जेई को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही संविदा लाइनमैन और श्रमिक की सेवा समाप्त कर दी।...