देहरादून, मई 1 -- देहरादून। चार धाम यात्रा मार्ग से जुड़े क्षेत्रों में बिजली सप्लाई से जुड़ी समस्याओं, शिकायतों के तत्काल समाधान को यूपीसीएल मुख्यालय में कंट्रोल रूम खोल दिया गया है। गुरुवार को एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया। इसके साथ ही कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया। एमडी अनिल कुमार ने कंट्रोल रूम का शुभारंभ करते हुए कहा कि चार धाम यात्रा में बिजली सप्लाई सिस्टम को मजबूत बना कर रखा जाएगा। इसके लिए यात्रा मार्ग से जुड़ी बिजली सप्लाई की हर शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा। तत्काल समस्या का समाधान हो, इसके लिए चार धाम यात्रा कंट्रोल रूम का प्रभारी अधिशासी अभियंता मयूरदेव सिंह को बनाया गया है। वे नियमित रूप से शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराएंगे। एमडी ऑफिस को भी नियमित रूप से अपडेट देंगे। एमडी तक सूचनाए...