हरिद्वार, अगस्त 18 -- हरिद्वार, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ऊर्जा भवन देहरादून में 21 अगस्त से बेमियादी धरना देगा। यूनियन के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने सोमवार को कहा कि सरकार स्मार्ट मीटर लगाकर किसानों को लूटने का कार्य कर रही है। पहले के मीटर में क्या खराबी है, जिसको बदला जा रहा है। कहा कि जहां स्मार्ट मीटर लगे हैं, वहां लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। किसान का कोई कार्य नहीं हो रहा उल्टा शोषण हो रहा है। सरकार को किसानों के ट्यूबवेल की बिजली फ्री करनी चाहिए। गन्ना मूल्य में भी वृद्धि करनी चाहिए। सरकार के अन्याय से किसान बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहाड़ के किसानों की चकबंदी और जंगली जानवरों की नसबंदी की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...