बोकारो, सितम्बर 22 -- चंदनकियारी, प्रतिनिधि। बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के साबड़ा पंचायत सचिवालय में ज्रेडा झारखंड नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण की ओर से आदर्श ग्राम योजना के तहत कृषि क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुखिया चिंता देवी, उपमुखिया नगेंद्र नाथ बाउरी, पंचायत समिति सदस्य ललिता देवी व कृषक मित्रों ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। ज्रेडा की ओर से निशा कुमारी, कृष्णा कुमार, सरजू शर्मा और शिवानी कुमारी ने किसानों को ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग और आईओटी आधारित उन्नत खेती के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। वक्ताओं ने किसानों को ऊर्जा बचत तकनीकों को अपनाने और खेती में आधुनिक साधनों के उपयोग की दिशा में प्रेरित किया।...