लखनऊ, मई 20 -- बिजली संविदाकर्मियों की छंटनी के विरोध में उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ मंगलवार से 72 घंटे का कार्य बहिष्कार करेगा। सोमवार को ऊर्जामंत्री के निर्देश पर पावर कॉरपोरेश के चेयरमैन डा. आशीष गोयल की संगठन के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की, लेकिन कोई बेनतीजा नहीं रही। जिसके बाद संगठन ने कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया। संगठन के महामंत्री देवेन्द्र पांडेय ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन और सभी डिस्कॉम प्रबंधन अपने स्वयं के आदेश का उलंघन कर आउटसोर्स कर्मचारियों कि छंटनी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों कि समस्याओ पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा 16 मई से आलमबाग ईको गार्डेन में सत्याग्रह शुरू किया गया, लेकिन पावर कार्पोरेशन प...