आदित्यपुर, जनवरी 22 -- आदित्यपुर, संवाददाता। जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेमरंजन ने कहा कि वर्तमान में ऊर्जा दक्षता केवल लागत बचत का साधन नहीं, बल्कि उद्योगों के सतत विकास का आधार बन चुकी है। जो उद्योग समय रहते ऊर्जा प्रबंधन और स्मार्ट टेक्नोलॉजी को अपनायेंगे, वही भविष्य में प्रतिस्पर्धी बने रहेंगे। वह सिंहभूम इंडस्ट्री एसोसिएशन (सिया) द्वारा ऊर्जा दक्षता एवं लागत प्रबंधन विषय पर कार्यशाला में बोल रहे थे। मुख्य अतिथि प्रेमरंजन ने जियाडा की ओर से उद्योगों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। कार्यशाला औद्योगिक इकाइयों में बढ़ती बिजली खपत और उत्पादन लागत को नियंत्रित करने के उद्देश्य आयोजित की गयी थी। अध्यक्षता करते हुए सिया अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि बढ़ती बिजली दरें, महंगे होते कच्चे माल और उत्पादन लागत आज उद्योग जगत की सबसे बड़ी ...