रुडकी, फरवरी 23 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है। इसीलिए यहां के किसानों को अन्य प्रदेशों की तर्ज पर बिजली फ्री दी जाए। मीडिया को जारी एक ब्यान में शास्त्री ने कहा कि ऊर्जा निगम किसानों को राहत देने के बजाय के उनका लगातार शोषण कर जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऊर्जा निगम पहले फैक्ट्रियों से अपना बकाया वसूल करें, उसके बाद उन्हे गांव में घुसने दिया जाएगा। यदि टीम ने गांव में घुसकर किसानों को सताने का प्रयास किया तो टीम को अंजाम भुगतना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...