देहरादून, सितम्बर 24 -- विकासनगर। उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन, यमुना वैली डाकपत्थर के पदाधिकारी और सदस्य बुधवार को अधिशासी निदेशक लखवाड व्यासी परियोजना, डाकपत्थर कार्यालय पहुंचे और तृतीय श्रेणी कार्मिकों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। संगठन ने आरोप लगाया कि स्टाफ स्ट्रक्चर के पुनर्गठन में तृतीय श्रेणी पदों की समानुपातिक वृद्धि की अनदेखी की गई है। वेतन रिकवरी जैसी कार्रवाई केवल तृतीय श्रेणी कर्मचारियों पर की जा रही है, जबकि उच्च वेतनमान वाले पदों के समाधान तुरंत निकाल दिए जा रहे हैं। इसके अलावा सहायक लेखाकार के पदों को विभागीय परीक्षा के बजाय पदोन्नति से भरने का निर्णय निदेशक मंडल द्वारा लिया गया, जिसे संगठन ने अनुचित ठहराया। संगठन ने यह भी कहा कि फरवरी 2024 में हुई वार्ता के बावजूद सीट रोटेशन प्रणाली लागू नहीं क...