हल्द्वानी, फरवरी 19 -- हल्द्वानी। ऊर्जा निगम का बिजली के बिलों की वसूली का अभियान बुधवार को भी जारी रहा। इस दौरान निगम ने 17.6 लाख रुपये बिल वसूलने के साथ 27 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे। ईई प्रदीप कुमार ने बताया कि शिविर लगाए जाने के बाद भी उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। बकाया बिल शिविर, उपखंड और खंड कार्यालय में हफ्ते के सातों दिन जमा किया जा सकता है। इसके लिए विभाग के बिलिंग काउंटर अवकाश के दिन भी खोले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...