रुद्रपुर, अगस्त 16 -- सितारगंज। ऊर्जा निगम और सतर्कता दल की संयुक्त टीम ने सात घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। मामले में जेई ने आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बीते बुधवार को ऊर्जा निगम और सतर्कता दल की संयुक्त टीम ने बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया था। अभियान के दौरान टीम ने गांव लौका, अशोक फार्म निवासी सूरज पुत्र कुलदीप, गांव मलपुरी निवासी लखविंदर सिंह पुत्र श्याम सिंह, हिम्मत सिंह पुत्र कतार सिंह, जामा मस्जिद वार्ड निवासी इमरान पुत्र नवी अहमद, रासीद हुसैन पुत्र रफीक अहमद, सफीक पुत्र फकीर बक्स और गांव तुर्कातिसौर निवासी सुखदेव सिंह पुत्र कुलदीप सिंह को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...