रुद्रपुर, नवम्बर 25 -- किच्छा, संवाददाता। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने विशेष शिविर लगा कर उपभोक्ताओं की समस्या का निस्तारण किया। शिविर में 45 उपभोक्ताओं की शिकायत का निस्तारण किया। मंगलवार को विद्युत वितरण खंड कार्यालय में आयोजित शिविर में अधिशासी अभियंता संजय कुमार तिवारी ने बताया कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की समस्या निस्तारण के लिए कैंप लगा रहा है।। उपखंड अधिकारी दिनेश चंद्र गुरुरानी ने बताया कि किच्छा क्षेत्र में 19 हजार स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। कुछ मामलों में मीटर नंबर अथवा रीडिंग गलत होने पर उपभोक्ता परेशान हो रहे थे। शिविर में ऐसी समस्याओं का समाधान किया गया है। कुछ उपभोक्ताओं के बिल नहीं बन पा रहे थे। इसके लिए देहरादून उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है। यहां अवर अभियंता ओम कुमार, सुनील कुमार, सत्येंद्र कुमार जोगियाल आदि रहे।

हिं...