अल्मोड़ा, फरवरी 15 -- बीते दिनों भौनखाल में ऊर्जा निगम के शिविर में तड़म, अछरौन, बढ़ैत, अजोली, काठ की नाव, हरड़ा, तोल्यो, बौड़ तल्ला सहित अन्य गावों के ग्रामीणों ने बिजली बिलों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा था। लोगों ने सोशल मीडिया में भी पोस्ट कर तमाम आरोप लगाए थे। इस पर शनिवार को शशिखाल में तैनात उपखंड अधिकारी तसनीफ अनवर ने प्रेस वार्ता कर सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के स्मार्ट मोबाइल बिलिंग से बिल बनाए जा रहे हैं। जिसमें पुरानी पेंडिंग पड़ी रीडिंग का बिल एक साथ आ गया हैं। इससे कुछ दिक्कत आई है। किसी अधिकारी ने जानबूझकर लोड नहीं बढ़ाया है। ब्लकि सिस्टम ने खपत को देखते हुए लोड बढ़ाया है। इनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। शेष शिकायतों को भी जल्द निपटा लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की ह...