चम्पावत, जनवरी 28 -- लोहाघाट, संवाददाता। ऊर्जा निगम ने बाराकोट और लोहाघाट क्षेत्र में वसूली अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने बिल जमा नहीं करने पर 20 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे। लोहाघाट विद्युत वितरण उप खंड के अभियंता अशोक कुंवर ने बताया कि मंगलवार को टीम ने बाराकोट के ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाया। क्षेत्र में कई उपभोक्ताओं ने बिजली के बिल को जमा नहीं किया है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद लोहाघाट और बाराकोट में 10-10 उपभोक्ताओं के बिल जमा न होने पर उनका संयोजन विच्छेदित किया गया है। संबंधित उपभोक्ताओं को दिन में बिलों का भुगतान नहीं करने पर राजस्व विभाग की ओर से नोटिस भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...