रुद्रपुर, जनवरी 23 -- खटीमा। ऊर्जा निगम ने एक दिवसीय विद्युत कैंप लगाकर बिजली बिल के बड़े बकायादारों दो लाख बीस हजार रुपये वसूल किए। उपखंड अधिकारी विद्युत अंबिका यादव के निर्देशन में ग्राम सरपुड़ा में एक दिवसीय विद्युत कैंप लगाकर बिजली के बड़े बकायादारों से दो लाख बीस हजार रुपये वसूल किए और 25 बड़े बकायादारों कनेक्शन भी काटे गए। विद्युत निगम की विभागीय कार्रवाई से बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। हल्दी पावर स्टेशन जेई विनोद जोशी ने विद्युत उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल जमा करने की अपील की। यहां कैंप में गुलाब सिंह, गोविंद सिंह,जोसेफ गिल, दीपक रावत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...