हल्द्वानी, जून 3 -- हल्द्वानी। नई बस्ती व गांधीनगर में ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान छह लोगों बिजली चोरी करते पकड़ा। सभी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। वहीं बिजली चोरी का मूल्यांकन कर जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है। मंगलवार को चलाए अभियान के दौरान जांच टीम को छह घरों में बिजली चोरी होते मिली। मौके पर चोरी के बिजली कनेक्शन काटने के साथ कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर सौंपी गई। वहीं विभाग अब बिजली चोरी के लिए संबंधित व्यक्तियों पर जुर्माना लगाने की तैयारी कर रहा है। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि बिजली चोरी की लगातार शिकायत मिल रही है। इसके लिए विभागीय विजिलेंस की टीम जांच अभियान चला रही है। मंगलवार को छह घरों में बिजली चोरी होते मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दु...