रुडकी, अगस्त 16 -- ऊर्जा निगम की टीम ने खानपुर थाना क्षेत्र के कई गांव में शनिवार को चेकिंग की। इस दौरान टीम ने मिर्जापुर मोहन वाला गांव में सतपाल पुत्र धर्म सिंह, हरेंद्र पुत्र बीर सिंह, धीर सिंह पुत्र करण सिंह, अमरपाल पुत्र रोहड़ा, दीपक पुत्र कंवरपाल, सोमपाल पुत्र मनफूल सिंह, तेलूराम पुत्र घासीराम, घासीराम पुत्र राममल, मदन सिंह पुत्र केवल सिंह, सुभाष पुत्र पप्पू, बाबूराम पुत्र किशन सिंह, सोमपाल पुत्र मनफूल सिंह, भंवर सिंह पुत्र फूल सिंह, धर्मपाल पुत्र भरतु, सतपाल पुत्र कबूल, शेरसिंह पुत्र सुखन और सतीश पुत्र नामालूम के घर में बिजली की चोरी पकड़ ली। इसके बाद टीम ने तुगलपुर खानपुर में शीशपाल पुत्र भज्जड़, सुदेश देवी पत्नी धीर सिंह और दल्लावाला गांव में मनोज पुत्र सत्ता के घर में भी बिजली की चोरी पकड़ी है। अवर अभियंता अमजद अली ने सभी के खिला...