रुडकी, फरवरी 28 -- ऊर्जा निगम की टीम ने शुक्रवार को क्षेत्र के 57 बड़े बकायदारों के कनेक्शन काटे। साथ ही अन्य लोगों को भी जल्द से जल्द बकाया जमा करने की हिदायत दी गई। ऊर्जा निगम की टीम द्वारा पिछले कई दिनों से क्षेत्र में अभियान चलाकर बिल जमा कराये जा रहे थे। जिसके चलते शुक्रवार को जेई के नेतृत्व में टीम ने कस्बे में अभियान चलाकर बड़े बकायदारों के कनेक्शन काटने शुरू कर दिए। जिसे देखते हुए लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। बाद में टीम के वापस लौटने पर ही लोगों ने राहत की सांस भी ली। जेई विनीत कुमार ने बताया कि कस्बे व आसपास के क्षेत्र से बिजली के 57 बड़े बकायदारों के कनेक्शन काटे गए हैं। साथ ही उन्हें जल्द से जल्द बिजली का बिल जमा कराए जाने की बात भी कही है। बताया कि बिल जमा होने के बाद भी कनेक्शन वापस जोड़ दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्त...