हल्द्वानी, दिसम्बर 1 -- नैनीताल। जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। ऊर्जा निगम मीटर से जुड़ी दिक्कत पर अब घर-घर पहुंचकर दूर करेगी। जिले में कुल 1,88,516 स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। जून से शुरू हुई प्रक्रिया में अब तक 44,285 मीटर लगाए जा चुके हैं। अधिशासी अभियंता एसके सहगल ने बताया कि जिन क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायतें मिल रही हैं, वहां टीम भेजकर तुरंत निवारण किया जा रहा है। अब तक विभाग 80 से अधिक मीटरों की समस्याएं सुलझा चुका है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए शिविर भी लगाए जा रहे हैं। साथ ही नए कनेक्शनों में भी स्मार्ट मीटर ही लगाए जा रहे हैं। क्षेत्रवार कहां क्या स्थिति - नैनीताल: लक्ष्य 19,270, लगाए गए 3,591 - हल्द्वानी शहरी: लक्ष्य 48,556, लगाए गए 11,245 - हल्द्वानी ग्रामीण: लक्ष्य ...