रुद्रपुर, मार्च 7 -- खटीमा। ऊर्जा निगम को 31 मार्च तक 35 करोड़ 54 लाख रुपये की बकाया वसूली का लक्ष्य रखा गया है। एसडीओ अंबिका यादव ने बताया कि नौ करोड़ रुपये का बकाया चार हजार उपभोक्ताओं पर बकाया है। जिसमें दस से 50 हजार रुपये तक का बकाया है। वसूली अभियान के लिए निगम ने अभियान चलाया है। अब तक विभाग ने 216 कनेक्शन काटे हैं और 68 लोगों पर कराई बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है। यादव ने बताया कि अब तक 17 करोड़ की वसूली की जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...