अल्मोड़ा, मई 1 -- अल्मोड़ा। विद्युत वितरण खंड में वैयक्तिक सहायक पद पर तैनात भगवती प्रसाद उप्रेती को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। उन्होंने विभाग को 35 साल सेवा दी। विदाई समारोह में ईई कन्हैया जी मिश्रा ने उनके अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही उनकी कार्यकुशलता की सराहना की। यहां उपखंड अधिकारी अजय भारद्वाज, सहायक अभियंता तुषार चौहान, सहायक अभियंता कैलाश बिष्ट आदि शामिल थे।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...