हापुड़, जून 23 -- ऊर्जा निगम में तैनात वरिष्ठ कार्यकारी सहायक का स्थानांतरण पिलखुवा डिवीजन ने मेरठ जोन दो में हो गया है। शुक्रवार को ऊर्जा निगम अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव व अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें विदाई देकर बधाई दी। भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि 21 साल से पिलखुवा में सेवा की है। इस दौरान काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। लेकिन अधिकारियों ने हमेशा साथ दिया है। उन्होंने कहा कि लगातार उन्होंने उपभोक्ताओं की हर संभव मदद की है, आगे की साफ छवि के साथ निरंतर मदद करने का काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...