रामनगर, मई 7 -- रामनगर। आमपोखरा में ऊर्जा निगम के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर लिया गया है। ऊर्जा निगम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। बीते मंगलवार की देर शाम ऊर्जा निगम के ईई गोविंद सिंह कार्की ने बताया कि आमपोखरा में ट्रांसफार्मर से चोरों ने 150 लीटर से ज्यादा तेल पार कर लिया। चोरी हुए तेल की कीमत ढाई लाख रुपये के आसपास है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...