हरिद्वार, जून 14 -- धर्मनगरी में शनिवार को आर्य नगर चौक पर ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इस दौरान क्षेत्र की बिजली आपूर्ति दो घंटों तक ठप रही। साथ ही सुभाषनगर के एक रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर में आग लग गई। दमकल टीम ने दोनों जगहों पर आग को काबू किया। शनिवार को आर्य नगर चौक पर ऊर्जा निगम के एसडीओ कार्यालय के बाहर स्थापित ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इस दौरान कार्यालय और सड़क पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच फायर टीम ने आग को काबू किया। एसडीओ शिल्पी ने बताया कि समय राहत आग को काबू कर लिया गया। करीब दो घंटे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित रही। वहीं, सुभाषनगर पीएसी गेट के समाने केदारनाथ फास्ट फूड एंड रेस्टोरेंट में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...