हल्द्वानी, दिसम्बर 21 -- हल्द्वानी। अल्मोड़ा के लमगड़ा गांव में विद्युत चेकिंग के दौरान उपखंड अधिकारी अजय भारद्वाज के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर उत्तराखंड पॉवर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन में गुस्सा है। शनिवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मुख्य अभियंता कुमाऊं क्षेत्र हल्द्वानी कार्यालय में गेट मीटिंग कर घटना का विरोध किया। इसके बाद प्रांतीय उपाध्यक्ष दीपक पाठक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य अभियंता से मुलाकात कर फील्ड में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग की। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए प्रबंध निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा गया। एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। बैठक में संजय कुमार, मनोज पांडे, विद्याभूषण जोशी, वि...