हरिद्वार, सितम्बर 13 -- पांच स्थानों पर ट्रांसफार्मर खराब हुए, दो लाख की आबादी ने झेली परेशानी हरिद्वार, संवाददाता। शहर और देहात क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बाधित होने की वजह से शनिवार को करीब दो लाख की आबादी परेशान रही। शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक बारिश के दौरान ऊर्जा निगम के पांच ट्रांसफार्मर खराब हो गए। साथ ही कई क्षेत्रों में फॉल्ट की समस्या बन गई। ज्वालापुर में 21 घंटे बिजली गुल रही। इस कारण परेशान व्यापारियों ने कटहरा बाजार में ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। शनिवार को ज्वालापुर प्रथम डिविजन, द्वितीय डिविजन, मायापुर, देवपुरा चौक, उत्तरी हरिद्वार और ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर, गैंडीखाता, पथरी और धनपुरा आदि में करीब दो लाख की आबादी बिजली की सप्लाई बंद होने से परेशान रही। ज्वालापुर की द्वितीय डिविजन में उपसंस्थान कड़च्...