देहरादून, जनवरी 1 -- लक्सर। ऊर्जा निगम की टीम ने क्षेत्र के मखियाली खुर्द गांव में चेकिंग की। वहां फुरकान पुत्र साबिर, रहमान पुत्र बशीर, जाबिर पुत्र अख्तर और खलील पुत्र शरीफ के घर में बिजली की चोरी पकड़ी गई। इनके अलावा टीम ने खेड़ी खुर्द गांव में नाजिम पुत्र दिलशाद, नसीम पुत्र सैन इलाही, बशीर पुत्र इस्माइल, भूरा पुत्र शरीफ और ब्रिजेश पुत्र महावीर सिंह के घर में भी बिजली की चोरी पकड़ी। सभी नौ लोगों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। टीम में एई विजिलेंस विकास कुमार, रोबिन सिंह मनोरिया, धनंजय कुमार, अनिल सिंह, पुलिस निरीक्षक मारुत शाह व सरिता शाह, उप निरीक्षक संजीव त्यागी, जेई रामकुमार, सपना रावत, अनीता काला व लाइन स्टाफ के नितिन कुमार, मुन्तजिर कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...