हापुड़, मार्च 23 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरपुर खैराबाद में कनेक्शन काटने गई ऊर्जा निगम की टीम के साथ ग्रामीण ने मारपीट कर मीटर छीन लिया। जेई का आरोप है कि ग्रामीण ने दोबारा गांव में पहुंचने की बात पर जान से मारने की धमकी दी हैं। पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। उपकेंद्र खेड़ा द्वितीय जेई संतराम सिंह ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को बकायेदारों का संविदा कर्मी नीरज तोमर, टीटू शर्मा, योगेंद्र और ललित के साथ गांव खैरपुर खैराबाद स्थित उपभोक्ता हरिशचंद्र के पास पहुंचे और उसका कनेक्शन काट दिया था। जिस पर 1.10 लाख रुपये का बकाया हैं। जैसे ही कनेक्शन काट कर मीटर लेकर चले तो गौरव पुत्र हरेंद्र ने गाली गलौच कर अभद्रता करना शुरू कर दिया। इसके बाद मीटर को छीन लिया। जिसके बाद जान से मारने की धमकी देने लगा। द...