हल्द्वानी, जुलाई 17 -- हल्द्वानी, संवाददाता। वार्ड-57 और 58 में बिजली के बिल ऊर्जा निगम की जांच में सही पाए गए हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिल ज्यादा आने की शिकायत के बाद निगम ने बिलों की जांच की है। घरों में होने वाली खपत के आधार पर सभी शिकायतकर्ताओं के बिल सही पाए गए हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद ज्यादा बिल की शिकायत लगातार दर्ज हो रही हैं। वार्ड-57 और 58 के निवासियों ने अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंचकर बिल ठीक किए जाने की मांग की थी। इसके बाद बिलों की जांच की गई। इसके लिए पिछले और इस वर्ष अप्रैल से जुलाई तक घरों में हुई बिजली की खपत की तुलना की गई। इसके आधार पर इस साल भी पिछले वर्ष के समान की रीडिंग दर्ज होना पाया गया। बताया कि कई उपभोक्ता की रीडिंग कम मिली है। जिससे मीटर लगने के बाद बिल ज्यादा नहीं होने की जानकारी उपभोक्ताओं को द...