काशीपुर, नवम्बर 4 -- काशीपुर, संवाददाता। काशीपुर के मेयर दीपक बाली ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष नगर निकायों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए तीन महत्वपूर्ण सुझाव रखे। उन्होंने कहा कि नगर निकाय अपने क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट की मुफ्त सुविधा देते हैं, परंतु हर माह इसका पूरा बिजली बिल स्वयं वहन करते हैं। साथ ही ऊर्जा निगम नगर निकायों की भूमि पर सब स्टेशन और ट्रांसफार्मर स्थापित करता है, लेकिन इसके एवज में कोई किराया नहीं देता। इसलिए उन्होंने मांग की कि ऊर्जा निगम द्वारा उपभोक्ताओं से वसूले जाने वाले बिजली बिल का कम से कम दो प्रतिशत हिस्सा नगर निकायों को दिया जाए, ताकि वे इन खर्चों का वहन कर सकें। मेयर बाली ने आगे कहा कि नगर निकाय क्षेत्र में होने वाली जमीन, मकान या दुकान की रजिस्ट्री के दौरान उपनिबंधक कार्यालय द्वारा जो विकास...