लखनऊ, दिसम्बर 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने आरोप लगाया है कि ऊर्जा निगमों में आपातकाल जैसा माहौल है। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन का रवैया दमनकारी है। संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें। समिति ने कहा कि बीते एक साल में निजीकरण का विरोध कर रहे कर्मचारियों और अभियंताओं को निशाना बनाया गया है। इससे ऊर्जा निगमों में टकराव का माहौल बन गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...