रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कुमाऊं गढ़वाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केजीसीसीआई) ने स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी) के सहयोग से स्थानीय होटल में उद्योगों के लिए ऊर्जा दक्षता विषयक सेमिनार आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ चैम्बर अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा का संतुलित उपयोग उत्पादन क्षमता बढ़ाने, लागत घटाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहद आवश्यक है। सिडबी प्रबंधक अनंत भास्कर राय ने एमएसएमई उद्योगों को उपलब्ध ऋण योजनाओं और ग्रीन फाइनेंसिंग पहल के बारे में जानकारी दी। टाटा पावर सोलर सिस्टम्स के देविंदर सिंह ने सौर ऊर्जा के माध्यम से लागत बचत के लाभ बताए। नैनी पेपर्स लिमिटेड के राकेश चौरसिया ने प्रिवेंटिव मेंटेनेंस और कुशल संचालन पर जोर दिया। इकोसिस इंजीनियर्स एंड कंसल्टेंट्स के व...