हजारीबाग, मई 12 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता झारखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण हरित वृक्ष संस्था के सहयोग से एक दिवसीय ज्ञानवर्धक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन हजारीबाग के डॉल्फिनो परिसर में लघु, कुटीर एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) उद्योग संघों एवं व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों के लिए आयोजित हुआ। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा की कुशलता, बचत के उपायों तथा ऊर्जा सेवा कंपनी मॉडल की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था। इस आयोजन में लगभग 60 उद्यमियों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हजारीबाग चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल सचिव राकेश ठाकुर ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में संयुक्त सचिव तारिक अहमद, सदस्य विजय कुमार जैन ने भी अपनी सहभागिता दी और ऊर्जा से संबंधित नीतियों तथा प्रोत्साहनों पर अपने विचार साझा किए...