हापुड़, मई 1 -- सिंभावली। ऊर्जा निगम की टीम द्वारा बिजली चोरी पकड़े जाने पर कोई शर्मिंदगी जताने की बजाए भडक़े भाकियू नेता ने जेई के साथ अभद्रता कर डाली। सिंभावली ब्लॉक क्षेत्र से जुड़े गांव जखेड़ा रहमतपुर में ऊर्जा निगम की टीम बिजली चोरी की रोकथाम को चलाए जा रहे अभियान के तहत पहुंची। जहां चैकिंग के दौरान एक घर में चोरी से उपयोग की जा रही बिजली पकड़ में आ गई। विभागीय टीम मौके पर ही संबंधित कार्रवाई करने में जुट गई। परंतु छापामारी में बिजली चोरी का भंडाफोड़ होने की सूचना मिलते ही भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। जो कई पदाधिकारियों को साथ लेकर मौके पर आकर आग बबूला होने लगे। समझाने के बाद भी उनका गुस्सा शांत नहीं हो पाया, जिन्होंने टीम का नेतृत्व कर रहे जेई के साथ अभद्रता करते हुए कार्यप्रणाली में सुधार न करने पर भुगत लेने की धमकी ...