देवघर, सितम्बर 29 -- जसीडीह। जसीडीह क्षेत्र में ऊर्जा चोरी की घटना को लेकर सहायक विद्युत अभियंता डेविड कुमार हांसदा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। अभियंता ने बताया कि वह क्षेत्र में ऊर्जा चोरी रोकथाम को लेकर नियमित भ्रमण पर थे। इस दौरान डाबरग्राम पुलिस लाइन स्थित निर्माणाधीन मकान में जांच की गई। जांच के क्रम में पाया गया कि उक्त मकान में बिना विधिक कनेक्शन के विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था। इस पर सहायक विद्युत अभियंता ने थाने में लिखित आवेदन दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...