रांची, मई 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। पर्यावरण संरक्षण सप्ताह के तहत रांची वीमेंस कॉलेज की एनएसएस ने बुधवार को संगोष्ठी की। पर्यावरण संरक्षण की कोशिशें: सोशल मीडिया और हकीकत विषय पर हुए आयोजन में 25 छात्राओं ने विचार साझा किए। छात्राओं ने कहा कि डिजिटल गतिविधि को जमीनी क्रियान्वयन से जोड़ना चाहिए। उनका कहना था कि डिजिटल उपवास भी एक हरित पहल हो सकती है। हफ्ते में एक दिन डिजिटल उपवास रखा जाए, ताकि ऊर्जा खपत कम हो और लोग वास्तविक प्रकृति से जुड़ सकें। छात्राओं ने इस बात पर जोर दिया कि पर्यावरण के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाना एक सकारात्मक कदम है। लेकिन इसका असर तभी होगा, जब वे वास्तविक जीवन में पौधरोपण, प्लास्टिक मुक्त अभियान से जुड़ें। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले ग्रीन चैलेंज जैसे अभियानों को सिर्फ फोटो खिंचवाकर पोस्ट करने तक सीमित न...