कोडरमा, अगस्त 6 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि केटीपीएस के टेक्निकल बिल्डिंग सभागार में केटीपीएस फेज टू और आरटीपीएस फेज टू के निर्माण की समीक्षा को लेकर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीवीसी के मेंबर टेक्निकल स्वप्रेंदु कुमार पांडा ने की। इस अवसर पर बीएचईएल के अधिकारियों सहित डीवीसी के तकनीकी कर्मियों ने भी भाग लिया। पांडा का स्वागत वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रमुख मनोज ठाकुर ने बुके भेंट कर किया। बैठक को संबोधित करते हुए पांडा ने कहा कि डीवीसी केंद्रीय ऊर्जा क्षेत्र में प्रगति की नई दिशा की ओर अग्रसर है। उन्होंने विश्वास जताया कि फेज टू परियोजना ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगी। बैठक के दौरान परियोजना की तकनीकी समीक्षा की गई तथा प्रगति, निर्माण में आ रही चुनौतियाँ और उनके संभावित समाधान पर...