बलिया, मई 24 -- बलिया, संवाददाता। निजीकरण के विरोध में संयुक्त सघर्षं समिति के घटक संगठन जूनियर इंजीनियर संगठन व विद्युत कर्मचारी तकनीकी संगठन ने शुक्रवार को हाईडिल कालोनी स्थित अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय पर प्रदर्शन किया। 'प्रदेश को सस्ती बिजली दो, मजूदरो को न्याय दो की मांग करते हुए प्रतिरोध सभा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस प्रकरण में हस्तक्षेप की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि पावर कारपोरेशन का घाटा दिखाकर प्रदेश की ऊर्जा क्षेत्र की सरकारी जमीनों व उसके संसाधनों को निजी घरानों के हाथों कौड़ियों के भाव बेचने की साजिश की जा रही है। प्रबंधन के उत्पीड़न व भयभीत करने के प्रयासों से हम पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान आशुतोष पाण्डेय, हिमालय चौहान, श्रीकान्त विश्वकर्मा, तारकेश्वर यादव, विपिन कुमार सिंह, राजेश कुमार, जितेन्द्र कुमार यादव, नगीना, ...