लखनऊ, जुलाई 8 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश ने नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। जहां सौर ऊर्जा, जैव ऊर्जा और अन्य हरित स्रोतों को बढ़ावा देने के लिए नीतियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं। यह बात अतिरिक्त मुख्य सचिव नरेन्द्र भूषण ने कही। वह मंगलवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) व यूपीनेडा के संयुक्त तत्वावधान में गोमतीनगर स्थित सीआईआई भवन में 'क्लीन एनर्जी समिट 2025 को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य की ऊर्जा नीति का उद्देश्य सभी नागरिकों को सस्ती और पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा उपलब्ध कराना है। बुंदेलखंड को सोलर हब के रूप में विकसित करने जैसी पहलें न केवल ऊर्जा उत्पादन बढ़ा रही हैं, बल्कि रोजगार सृजन और किसानों की आय में भी वृद्धि कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कौशल विकास, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस औ...