मुजफ्फरपुर, मई 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हरिसभा चौक स्थित हरिसभा मिडिल स्कूल में शनिवार को ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोतों पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। बीआरएबीयू के इलेक्ट्रानिक साइंस विभाग के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डॉ. डीपी दास ने बच्चों को ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोतों के बारे में बताया। उन्होंने ऊर्जा के पारंपरिक स्त्रोत और नए प्रदूषण रहित स्त्रोतों की जानकारी दी। व्याख्यान में हरि भक्ति प्रदायनी सभा के सचिव उज्ज्वल कुमार दास, बिहार बंगाली समिति के सचिव देवाशीष गुहा, अभिषेक डे आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...